वासुदेव यादव
अयोध्या साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभय सिंह ने आज प्रेसवार्ता किया। इस प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी।
आगे कहा कि प्रवेश समिति का संयोजक प्रोफेसर स्तर के प्राध्यापक को बनाया गया है।
प्रवेश प्रक्रिया के सुविचार रुप से संचालन हेतु प्रोफेसर नर्वदेश्वर पांडेय को कला और आशुतोष त्रिपाठी को विज्ञान और वाणिज्य संकाय का प्रवेश मॉनिटर नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन जिसने भी प्रवेश लेने हेतु अप्लाई किया ।है उनको मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही कहा कि फीस ऑनलाइन ही सबकी जमा होगी।
स्नातक में 36% और परास्नातक में 40 से कम अंक प्राप्त करने वालों का प्रवेश अब नहीं होगा। परास्नातक में 29 अगस्त को और स्नातक में 29, 30, 31 अगस्त तथा 1 व 2 सितंबर को प्रवेश होगा।
प्रेसवार्ता में प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष से महाविद्यालय में सभी छात्र व छात्राओं के लिए ड्रेस लागू कर दिया गया है और 6 सितंबर से पठन-पाठन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
अध्यापकों को भी आदेशित किया है कि वह फुल ड्रेस में पढ़ाने आवे। उन्होंने कहा है कि विद्यालय परिवार दीक्षांत समारोह कराने हेतु प्रयासरत है।
प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी डॉ मिर्जा साहब डॉक्टर ओपी यादव एवं डॉ आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ