Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा: दो दरोगाओं की यारी क्षेत्र के लोगों पर पड़ रही भारी



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज में तैनात दो दरोगाओं की यारी क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ रही है। 


दोनों दरोगा लगातार विवादों के दलदल में फंसते जा रहे हैं। उनके विरुद्ध शिकायतें कम नहीं हो रही है। 


कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर माझा निवासी पिंटू यादव पुत्र बुधई यादव ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोनों उप निरीक्षकों की शिकायत की है।

शिकायत पत्र

शिकायत में कहा गया है कि उसकी बहन गुड़िया खेत में झोपड़ी रखकर रह रही थी। जिसमें कुछ लोग आपत्ति करने लगे तो सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश आदेश लेकर आई। 


जिसमें किसी भी प्रकार के कब्जा परिवर्तन से रोकते हुए स्थगन आदेश न्यायालय ने जारी किया था। कोतवाली में तैनात दो दरोगा अमर सिंह व अंकित सिंह ने फर्जी जांच रिपोर्ट लगाकर उसके छप्पर व जानवरों को कुर्क कर दिया। 


उसके पास रहने की कोई जगह नहीं थी। जब वह अपनी बहन की मदद करने के लिए आगे आया तो दोनों दरोगा के साथ सिपाही रामवीर व संदीप ने धमकी देते हुए कहा कि गुड़िया देवी को घर से खदेड़ दो नहीं तो तुम्हें जहरीली शराब बनाने या एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट या बलात्कार जैसे गंभीर किसी मामले में जेल भेज दूंगा। 


तुम्हारी सारी जिंदगी जेल में कट जाएगी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सारी दास्तान बताई है और कार्रवाई की मांग की है। 


उधर उप निरीक्षक अंकित सिंह अमर सिंह ने मामले को निराधार बताया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे