गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा कार्यालय पर मंत्री समूह के रूप में मंत्री राजवीर सिंह, गिरीश यादव एवं मुन्नू कोरी की मौजूदगी रही।
सर्वप्रथम दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्ल्पण कर दीपप्रज्वलन किया।
आयोजित बैठक का संचालन पवन गौतम ने की। कार्यक्रम में आए हुए मंत्री का स्वागत महामंत्री राजेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, पवन, विजय मिश्र ने बुके देकर किया।
इस मौके पर युवामोर्चा के अध्यक्ष ने अंगवस्त्रम देकर अपने टीम के साथ स्वागत किया। इसके उपरांत सभी मंण्डल अध्यक्षो से परिचय कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री के द्वारा कमिश्नरी स्तर पर मंत्री समूहो को भेजने के विषय को रखा।
इस मौके पर अशोक मिश्र पूर्व महामंत्री ने अपने क्षेत्र के अधिकारियो एवं कर्मचारियों के द्वारा कार्यकर्ताओं के शोषण के संदर्भ में मंत्री के समक्ष विस्तार से बात रखी।
नवीन सिंह मण्डल अध्यक्ष मानधाता ने डीएसओ की कार्यशैली पर प्रश्नचिहन खडा करते हुए फोन न उठाने की शिकायत दर्ज करायी।
इस दौरान उपास्थित सभी कार्यकर्ता ने एक सुर में डीएम के द्वारा वरासत न किये जाने की बात कहते हुए कहा कि सभी 3-3 बार से अधिक बार रिपोर्ट लगवा चुके है,शस्त्र जमा शुल्क हजारो रूपया हो गया परन्तु डीएम के द्वारा वरासत नही की जा रही है जबकि उ0प्र0 मे निर्गत शस्त्रों में हमारे शस्त्र की भी गिनती बताई गई है।
राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घरौनी और दाखिल खारिज के हजारो मामले लम्बित है, कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।
इस मौके पर बाबागंज,कुण्डा एवं रामपुरखास के कार्यकर्ताओं ने शोषण के सबसे अधिक विषय को रखा।
विजय मिश्र किसान मोर्चा ने छुट्टा जानवरों द्वारा फसल क्षति और वर्षा पर्याप्त न होने से जनपद को सूखा घोषित करने की मांग रखी।
इस दौरान प्रमुख रूप से रजत, अभिषेक, पंकज आईटी, गजराज सिंह, अशोक सरोज, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ