Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ तीन को किया गिरफ्तार,एक कुंटल सुतली,5 बोरा सुतली गोला,25 किलो बारूद,30 किलो गंधक,5 किलो एल्मुनियम पाउडर,सैकड़ो लाइटर रॉड बरामद



गोण्डा:शनिवार को मुखबिर के सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार राय,,यसआई वीरबल,आरक्षी रुपेश पटेल,अवधेश यादव,अमन तिवारी पुलिस बल के साथ मुखबिर के सूचना पर  शीतलापुरी पील खाना के पास शाम भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।


 मुखविर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने भारी पुलिस बल के साथ शनिवार की शाम को  कोतवाली क्षेत्र के शीतलापुरी पीलखाना(बरदही बाजार) के पास इरफान मोबाइल शाप के पीछे शिव कुमार साहू पुत्र भगौती प्रसाद साहू निवासी पील खाना के किराये के मकान से एक कुंटल सुतली,5 बोरा सुतली गोला,25 किलो बारूद,30 किलो गंधक,5 किलो एल्मुनियम पाउडर,सैकड़ो लाइटर रॉड बरामद किया है।


मौके पर ही सलमान पुत्र समीद अली,किस्मत अली पुत्र अकबर अली निवासी गण ग्राम करौंदी,

रिजवान पुत्र इस्तीफा निवासी ग्राम भिटौरा को हिरासत में लिया है।


उक्त लोग किराये के मकान में रह कर गोला-बारुद्व जमा करके आगामी द्शहरा व दीपावली त्यौहार में इस्तेमाल होने वाले गोला-तमाशा बना कर फूटकर व थोक में बिक्री करते है।


जब कि भारी मात्रा में गोला बारुद्व रखने का इनके पास कोई लाइसेंस नही है।


गोला-बारुद्व अवैद्य रुप से इकठूठा कर रखे थे।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि विस्फोटक माल बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे