रवि दुबे
खबर प्रतापगढ़ से है जहां हीरागंज नगर पंचायत के गठन को लेकर उठा विवाद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। पहले नगर पंचायत के गठन को लेकर ग्रामीणों ने न्यायालय में आपत्ति लगाई और अब वार्डो के परिसीमन और नामकरण को लेकर वे एसडीएम को ज्ञापन दें रहें हैं।
बाबागंज ब्लाक में हीरागंज बाजार को शासन ने नगर पंचायत घोषित किया है। जैसे ही हीरागंज को नगर पंचायत घोषित किया गया वैसे ही ग्रामीणों ने एसडीएम न्यायालय में हीरागंज को नगर पंचायत न घोषित करने के लिए आपत्ती दर्ज कर दिया था लेकिन ग्रामीणों की आपत्ति को एसडीएम कुंडा न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया था।
आपत्ति खारिज करने के बाद नगर पंचायत के वार्डो के नामकरण और परिसीमन का कार्य शुरू हो गया।जिसमें नगर पंचायत को 15 वार्डो में बांट दिया गया है।
नगर पंचायत में वार्ड नम्बर 14 का नाम फतेहनगर करने और उसके परिसीमन पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नम्बर 14 का परिसीमन में उसके करीब नान्हा शुक्ल का पुरवा, बैरागीपुर तथा बेनी का पुरवा गांवों को जोड़ा जाय और फतेहनगर वार्ड का नाम बैरागी बाबा के नाम पर बैरागीनगर किया जाय।
ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत हीरागंज के ज्यादातर वार्डो का परिसीमन एकदम गलत तरीके से किया गया है। प्रभारी ईओ और लेखपालों ने एक ही कमरे में बैठ करके वार्डो का परिसीमन किया है।
महेशगंज थाने पर समाधान दिवस में पहुँचे एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी को ग्रामीणों ने पुनः वार्डो के नामकरण और परिसीमन के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर संदीप त्रिपाठी, एडवोकेट विनय शुक्ल, शेष नारायण तिवारी, तीरथराज सिंह इत्यादि कई सारे ग्रामीण मौजूद रहे। एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन को उन्होंने निकाय के पदेन अधिकारी एडीएम साहब को भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ