गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ के कुंडा से है जहां इलाके में लगभग 60 साल के बुजुर्ग समेत चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है।
पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है। लगभग60 वर्षीय व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज होना बना चर्चा का विषय,
हालंकि इस तरह की हरकतें यदि उम्रदराज लोग करते हैं तो ऐसे लोगों को मनोरोगी कहा जाता है।
मनोविकृति का नमूना सामने आया है जो शर्मसार करने वाला है लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति ने तीन साथियों संग किशोरी को बना डाला हवस का शिकार।
इंसानियत को शर्मसार करने वाली वहशियाना हरकत कुंडा कोतवाली इलाके की है, कुंडा इलाके के एक व्यक्ति ने एक बुजुर्ग समेत चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा था।
इस शिकायती पत्र में पीडित ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को जबरिया घर लेजाकर बुजुर्ग व उसके तीन साथियों ने बारीबारी से दुष्कर्म किया,
इस प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने कुंडा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया गया है जांच की जा रही है ।
पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा रहा है,जांच में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ