विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस एवम राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभअवसर पर अनवर हॉकी सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्यों एवम खिलाड़ियों ने खेल जागरुकता रैली का आयोजन किया जो कि नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए जिला स्टडीयम पर आकर सम्पन्न हुई।
रेली का नेतृत्व पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला, पूर्व राष्ट्रीय हॉ की खिलाड़ी अमजद खान ऐवं सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य मो अल्लाउद्दीन ने किया।
स्टेडियम में क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता के संरक्षण में उभरते खिलाडियों के लिये हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर अनवर हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान ने मेजर दद्दा ध्यानचंद जी की स्मृतियों को खिलाड़ियों के सामने रखा और कहा कि हम सब को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए ये संकल्प लेना चाहिये कि जीवन के हर क्षेत्र हर कार्य में अपने राष्ट्र को सर्वोपरि रखें।
अपने देश को बुलंदियों की ओर ले जाने में अपना योगदान देते रहें। सोसाइटी के वरिष्ठ कोच खुर्शीद अली ने ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण करके अपनी श्रद्धांजलि दी।
सोसाइटी के कोच एन आई एस जसीम, वरिष्ठ सदस्य रुस्तम ऐवं सैफ़ ने सभी खिलाड़ियों और सदस्यों को मिष्टान्न खिलाकर खुशी का इज़हार किया।
पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी मंजू सिंह ऐवं पूर्व फूटबाल खिलाड़ी रमेश जानी ने अपनी उपस्तिथि से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ