Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रो. अमित ने संभाला प्राचार्य का पदभार

 


विनोद कुमार 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ सिटी में  उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा चयनित प्राचार्य प्रो० अमित कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। 


महाविद्यालय के प्रबंधक राजा अनिल प्रताप सिंह ने महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराते हुए कहा कि नवनियुक्त प्राचार्य का अनुभव एवं - प्रशासनिक क्षमता महाविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी। 


उन्होंने पूर्व प्राचार्य डॉ० बृज भानु सिंह के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय की प्रगति में उनका अथक परिश्रम का परिणाम रहा है।


महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ० धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सिंह ने कहा कि नव नियुक्त प्राचार्य प्रो० अमित कुमार श्रीवास्तव इसके पहले डी०ए०वी०पी०जी०कॉलेज, कानपुर में कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। संचालन डॉ० शिवप्रताप सिंह ने किया। 


इस मौके पर डॉ ब्रम्हानंद प्रताप सिंह, डॉ. उपें कुमार संह, डॉ राजीव, डॉ० रश्मि सिंह, बंदना सिंह, डॉ० सीकी पांडेय, नीरज पांडेय, नीरज त्रिपाठी, दिनेश कुमार, डॉ० भावना सिंह, डॉ० रेनू सिंह, डॉ० पवन कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, डॉ० प्रणव झा, डॉ० देवेश कुमार सिंह, डॉ० राकेश सिंह, अजीत कुमार सिंह, सुमित सिंह, अरविंद कुमार सिंह, डॉ० शिव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे