विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जेठवारा में प्राइमरी स्कूल बदहाली के कगार पर हैं जहां पत्रकारों द्वारा विकासखंड मांधाता के लक्ष्मीगंज प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर देखा क्लास में शिक्षक नहीं ऑफिस में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार दो सहायक अध्यापक साथ बैठकर कर रहे थे बातें।
कुछ बच्चे खेल रहे थे कुछ अपने स्थान पर बैठे थे। एक सफाई कर्मी 9:00 बजे सफाई कर रहा था। बच्चों की हाजिरी नहीं लगी थी।
प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने कहा सभी शिक्षक मौजूद हैं। पत्रकारों ने पूछा पढ़ाई क्यों नहीं हो रही है तो प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा सफाई कर्मी से पूछो।
विद्यालय में दो शौचालय थे दोनों में ताला बंद पाया गया।सत्र की पढ़ाई पूर्ण हो चुका है अभी तक किताबें नहीं मिलीं हैं प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीगंज में दो आंगनबाड़ी केंद्र है।
दोनों केंद्र रामभरोसे है खाना बनाने वाली दाई ने कहा सब्जी रोटी का दिन है।कार्यकरती व सहायिका कोई नहीं आया है इसलिए सब्जी चावल बनेगा।
ग्रामीणों का कहना है प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार बच्चों से बदतमीजी करते हैं गांव में है नियुक्त हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ