वासुदेव यादव
अयोध्या। श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर वासुदेवघाट के महंत रहे वैदेहीशरण की पुण्यतिथि आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस मंदिर के महंत हरिनारायण शरण की अध्यक्षता और भाजपा महानगर महामंत्री परमानंद मिश्र के संयोजन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में पूरी अयोध्या के सभी धर्म गुरु संत महंत भक्तगण शिष्य गण भाजपा के नेतागण आदि शामिल रहे।
सभी संतो ने साकेतवासी महंत वैदेहीशरण महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पितकर उन्हें नमन और याद किए।
इस दौरान मंदिर में विराट भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें पूरी अयोध्या के आए साधु संत महंत भक्त आदि ने प्रसाद ग्रहण किए।
सभी को मंदिर के महंत हरिनारायणशरण और भाजपा महानगर महामंत्री परमानंद मिश्र ने दक्षिणा भेंटकर स्वागत सत्कार किया।
इस मौके पर नाका हनुमानगढ़ी के श्री महंत रामदास महाराज महामंडलेश्वर गिरीशदास सेवक राजेशदास नीरज शास्त्री महंत रामनाथदास हर्षण कुंज मंदिर के श्री महंत सहित आदि हजारों सन्त महंत आदि अन्य शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ