गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ से खबर है जहां अभी आप ने प्रशासन का बुल्डोजर गरजते हुए देखा होगा,लेकिन दबंगो का नही।
ताज़ा मामला लीलापुर थाने के गहरी गांव का है जहां प्रतापगढ़ में दबंगो का बुल्डोजर चला है,सरेबाज़ार दबंगो ने बुल्डोजर लगा कर गरीब व्यक्ति भगवती वर्मा का पुस्तैनी मकान दबंगो ने गिरा दिया,
वही बुल्डोजर से मकान गिराते हुए वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है,
तीन दिन पूर्व का यह पूरा मामला बताया जा रहा है,दबंगो का खौफ इतना था कि कोई पास से वीडियो ना बनाकर दूर से वीडियो बनाकर वीडियो को वायरल कर दिया,
वही सरेबाज़ार दबंगो की दंबगई चलती रही लेकिन पीड़ित की सूचना पर पुलिस दो घंटे तक मौके पर नही पहुचीं,
वही पुलिस ने इस मामले में शिवम तिवारी ,शिवमूर्ति तिवारी,नन्हे गिरी समेत 6 दबंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियो की तलाश में जुटी है,
पूरा मामला भू-माफिया पडोशी दबंगो से कई महीनों से जमीनी विवाद बताया जा रहा है,लेकिन भगवती वर्मा पीड़ित 30 वर्षों से पुस्तैनी मकान बना कर रह रहा है,दबंगो ने नियम-कानून ताक पर रख घर पर बुल्डोजर चलवा दिया,वही घटना के बाद से दबंग फरार है,
वही दबंगो की यह करतूत चर्चा का विषय बनी हुई है,वही एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगो ने जेसीबी से घर गिरा दिया,
वही 6 दबंगो के विरुद्ध लीलापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है,जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा,इस मामले में सख्त कार्यवाई की जाएगी,


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ