Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोतीगंज: परिजनों की डांट से क्षुब्द किशोर ने फांसी पर लटक कर गंवाई जान



यज्ञ नारायण त्रिपाठी

मोतीगंज गोण्डा: मोती गंज थाना क्षेत्र के बेलावां गांव का है जहां शिकायत मिलने पर पिता ने अपने बेटे को सुधरने तथा आइंदा शिकायत ना मिलने की बात बताते हुए डांटा फटकार तो क्षुब्द किशोर ने जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर गंवाई जान।


बीती रात लगभग 8बजे बेलांवां गांव निवासी ठाकुर प्रसाद मिश्रा के 23बर्षीय पुत्र महेश उर्फ रिंकू मिश्रा की लाश निकट मोफिया गांव एक बाग में जामुन के पेड़ पर लटकती मिली जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को हुयी बताया जाता है ।


सुचना पुलिस को मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा।


 घटना क्रम मृतक किशोर की शिकायत गांव ही के निवासी एक व्यक्ति ने मृतक के पिता ठाकुर प्रसाद से करते हुए बताया की उसकी नाबालिग बहन स्कूल जा रही थी की महेश उर्फ रिंकू मिश्रा ने सुनसान देख जबरन रास्ता रोक लिया और प्रेम प्रसंग की बातें करने लगा ।


जिसपर लड़की ने नाराजगी जताई फिर उसने डरा धमकाकर जबरन अश्लील वीडियो क्लिप बनाई है तथा उसे वायरल कर दिया।इस तरह की हरकत ठीक नहीं ।


की शिकायत पर पिता ने बेटे को डाटा फटकार लगाते हुए खरी खोटी सुनाई तथा सुधरने की हिदायत दी पिता द्वारा डांट से नाराज़ होकर मृतक चला गया बेटे की करतूतों से नाराज़ पिता ने नजरंदाज कर दिया सोचा होगा घर लौट आएगा। 


लेकिन बीते दिवस शाम को उसकी लाश मोफिया गांव के निकट बाग में लटकती हुई मिली।


थाना अध्यक्ष प्रवोध कुमार ने बताया मृतक द्वारा गांव ही की एक लड़की का अश्लील वीडियो क्लिप बनाने तथा लड़की के भाई को भेजने का शिकार दर्ज कराया था।।


मृतक द्वारा लड़की का वीडियो क्लिप बना कर वायरल करने से पिता की डांट से नाराज़ होकर चला गया था शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



किशोरी ने‌ गांव ही की किशोरी बताया जाता है रिस्ते में बुवा जिससे एकतरफा प्रेम पिपशा में नाकामयाब होने पर जबरन अश्लील वीडियो क्लिप बनाने तथा वायरल करने की शिकायत पिता द्वारा डांट फटकार बनी मौत की वजह। ।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे