बीकापुर में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा गौरव यात्रा



अयोध्या 10 अगस्त। आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा में निकाली जा रही तिरंगा गौरव यात्रा के क्रम में आज बीकापुर विधानसभा में गौरव यात्रा निकाली गई।


इस यात्रा के संयोजक कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम तथा प्रभारी युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी रहे।


वंदे मातरम के नारों के साथ कांग्रेस की गौरव यात्रा सोहावल स्थित ज्वाला माई से प्रारंभ होकर नहर का पुल सोसाइटी भवन होते हुए सोहावल चौराहे पर समाप्त हुई।


यात्रा समाप्ति पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा आज जनता महंगाई के बोझ तले दब रहे और केंद्र में बैठी सरकार जाति और धर्म की राजनीति कर अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास कर रही। 


केंद्र की सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर देश चलाने का प्रयास कर रही।


पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा मौजूदा दौर में भारत की साझी संस्कृति खतरे में है पूरे देश में सांप्रदायिकता का जहर घूमने का प्रयास किया जा रहा है। 


सरकार से यदि विकास और महंगाई पर सवाल पूछो तो सत्ताधारी दल मुकदमे दर्ज करने का काम करती है।



तिरंगा गौरव यात्रा में प्रमुख रूप से रामेंद्र त्रिपाठी ,रीता मौर्य ,रामनरेश मौर्य ,अमरीश कुमार पांडे, राम अवध, डॉक्टर राजकुमार मौर्य ,अब्दुल हकीम, रामसनेही निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मौर्य, दिनेश चौधरी ,राम सागर रावत ,नरेंद्र रावत ,रामचरित्र वर्मा, रामनाथ यादव, इंद्रमोहन यादव ,आशीष यादव ,शिवकुमार नीमचा, आजाद रावत ,राजू कुमार, मनोज कुमार ,संतोष कुमार, पीएम पांडे आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने