अयोध्या:सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर का नया विशाल भंडार गृह व पंचायती भवन का हुआ भव्य शिलान्यास | CRIME JUNCTION अयोध्या:सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर का नया विशाल भंडार गृह व पंचायती भवन का हुआ भव्य शिलान्यास
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर का नया विशाल भंडार गृह व पंचायती भवन का हुआ भव्य शिलान्यास

  


                              वीडियो


वासुदेव यादव

अयोध्या: सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर का विशाल भंडार गृह व पंचायती भवन का आज हुआ शिलान्यास। 


मंदिर के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज की अध्यक्षता में शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


यह कार्यक्रम हनुमानगढ़ी के इमली बगिया में आयोजित किया गया।

  

सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत प्रेमदास महाराज ने बताया कि यहां पर विशाल भंडार गृह और पंचायती भवन का निर्माण किया जा रहा है। भू तल पर भंडार रहेगा और प्रथम तल पर पंचायती भवन रहेगा। 


उन्होंने बताया कि समय के अनुसार हाईटेक भंडार घर बनाया जाएगा। यह लगभग 30 हजार स्क्वायर फीट में दो मंजिला बनाया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ कमरे और अन्य  उपयोगी निर्माण कराया जाएगा।


इस मौके पर हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के श्री महंत संत राम दास, महंत राम चरण दास, महंत ज्ञानदास,  महंत मुरलीदास, महंत महेशदास, महंत संजय दास, मामा दास पहलवान , पुजारी रमेशदास, पहलवान हेमंत दास, अभयदास, सूर्यभान दास, महंत कल्याण दास, राकेश दास, गदाधर दास,  महंत हरभजन दास, महंत जनार्दन दास, महंत बलराम दास, महंत जनमेजय शरण, महंत डॉ राघवेश दास, जगद्गुरु राघवाचार्य ,जगतगुरु राम दिनेसाचार्य ,महंत राम भूषण दास कृपालु जी, महंत रामदास, महंत माधव दास, पुजारी अभिषेक दास ,मनोज दास पहलवान पहलवान मनीराम दास, राजेश दास पहलवान सहित हनुमानगढ़ी के सभी संत महंत युवा नागा आदि उपस्थित रहे।

  

कार्यक्रम में आए सभी संत महंत का डॉक्टर महेशदास ने अंग वस्त्र भेंटकर सभी का स्वागत सत्कार किए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे