गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के एक वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यालय पर अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को मुंह मीठा कराकर व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व के कारण भाजपा किसान मोर्चा, प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है, लगातार किसानों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं को जनपद के अधिकारियों से मिलकर निस्तारण करने में विजय कुमार मिश्रा का जो योगदान रहा है। वह बहुत ही सराहनीय रहा है।
जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा ने बताया कि मैंने संगठन को हमेशा अपने परिवार की तरह समझा है और हर एक कार्यकर्त्ता मेरा भाई है सबको साथ लेकर चलने के लिए ही मैंने संगठन संभाला है और आप सबका स्नेह मुझे परस्पर मिलता रहा है जिसकी वजह से संगठन ने एक नया मुकाम हासिल किया है।
इस मौके पर दिलीप पांडे, सुनील मौर्य, डॉ. शिलिक आदि किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ