आरडी पाण्डेय
मनकापुर गोण्डा।सीएचसी के पैथालॉजी लैब में विभन्न प्रकार के ब्लड जांच की तीन मशीन बीते एक बर्ष से रीजेंट के अभाव में धूल फांक रही हैं।
शुक्रवार को एलटी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते लगभग एक वर्ष से ब्लड जांच की सेमी ऑटो एनालाइजर, ब्लड सेल काउंटर व इलेक्ट्रालाइट एनालाइजर मशीने आईं थीं।जिसे टेक्नीशियन द्वारा स्टाल भी करा दिया गया।
लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए केमिकल(रीजेंट)आज तक उपलब्ध नही कराया गया।जिससे एलएफटी,केएफटी,सीबीसी सहित दर्जनों जांच नही हो पा रही है।
सीएचसी में इन जांचों के न होने से प्रतिदिन लगभग 80 मरीज वंचित रह जाते हैं।जो इधर उधर भटकते हैं।
मरीज रमेश जायसवाल, लालजी, राम अवतारे, राम भूल, सेबू, श्री राम सिंह, विनोद तिवारी ने बताया कि अस्पताल में जांच न होने से मजबूर होकर निजी पैथालॉजी लैब में अधिक दाम देकर जांच करवाना पड़ता हैं।
सीएचसी अधीक्षक डीके भाष्कर ने बताया कि रीजेंट डिमांड के लिए जिला पर कई बार लिखा पढ़ी की गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ