विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां रेलवे पावर हाउस के दो कर्मचारियों के बीच विवाद और गाली गलौज हुआ।
जानकारी होने पर उच्च अधिकारियों ने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। कानूनी कार्रवाई के लिए दोनो पक्ष जीआरपी थाने पर लिखा पढ़ी कर रहे हैं।
अभी तक किसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार डियूटी रोस्टर को लेकर इलेक्ट्रिक फोरमैन और उनके एक स्टाफ के बीच दोपहर में विवाद हो गया।
फोरमैन का आरोप है कि कर्मचारी ने उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी। उन्होंने इसकी शिकायत सीनियर डीई से भी की। मामले की पड़ताल के बाद डीई ने आरोपी कर्मचारी को तत्काल निलंबित करने का फरमान सुना दिया। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई के लिए फोरमैन जीआरपी में लिखा पढ़ी कर रहे हैं।
निलंबित कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि फोरमैन ड्यूटी रोस्टर में अनियमितता करते हैं। उसने रोस्टर से ड्यूटी लगाने की बात कही तो झगड़ा करने लगे। उसकी तरफ से भी तहरीर थाने में दी जा रही है।
उसके साथ मेंस यूनियन के लोग भी लामबंद हो गए है। ब्रांच मंत्री अनिल शुक्ला ने कहा कि रोस्टर से डियूटी लगाने की मांग यूनियन की तरफ से बराबर की जा रही है । अन्याय नहीं होने पायेगा ।
वैसे फोरमैन भी दमदार है। यह जानते हुए कि आरोपी कर्मी यूनियन में है। उसके एक फोन पर सीनियर डीई द्वारा बिना देरी किए निलंबित किए जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
चर्चा है कि आरोपी कर्मी के र्टर की बिजली काट दी गई है। उसकी भी खुन्नस है। कब्जे का मामला भी संज्ञान में आया है। फिलहाल अभी कुछ कहना ठीक नहीं। जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी।
बता दें कि इसके पूर्व भी डियूटी रोस्टर को लेकर फोरमैन से कर्मचारी का विवाद हो चुका है। उस समय फोरमैन भी दमदारी के साथ डटा रहा।
जब तक रहा यहां के यूनियन के नेता फटक नहीं पाए। इस बारे में एसओ जीआरपी से बात करने का प्रयास किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ