सलमान असलम
उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित वर्क फोन नंबर 19 की दरगाह प्रबंध कमेटी पर भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री ने भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है। जहां मंगलवार को सलारगंज में एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री डॉक्टर मोहम्मद दानिश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते कई वर्षों से दरगाह प्रबंध कमेटी के सदर द्वारा आदेश के बावजूद भी बीते 12 वर्षों से ऑडिट न करा कर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वक़्फ़ नंबर 19 दरगाह शरीफ में प्रतिवर्ष 12 करोड़ रुपयों की आमदनी होती है।
उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि इस आमदनी में 5 से 7 करोड़ों रुपए का प्रतिवर्ष गबन किया जा रहा है।
उन्होंने सीधे तौर पर प्रबंध कमेटी के साथ-साथ यूपी सुननी वक्त बोर्ड के चेयरमैन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
इसी के साथ ही जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा डॉक्टर मोहम्मद दानिश ने प्रबंध कमेटी के सदर द्वारा वक़्फ़ की जमीन पर भी घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस भ्रष्टाचार के मामले की जांच कराए जाने की मांग को लेकर उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है।
साथ ही साथ उन्होंने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से व राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी से भी इसकी शिकायत की है।
उन्होंने मांग की है कि प्रबन्ध कमेटी के सदर को पद मुक्त करने के बाद इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ