Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दिल्ली में बैठी हिटलर शाही सरकार को आमजन के दुख दर्द से कोई नाता नहीं:अखिलेश यादव



वासुदेव यादव 

अयोध्या 23 अगस्त:  बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में चलाए जा रहे जनसंवाद अभियान के तहत आज मिल्कीपुर ब्लाक के सेवरा ग्राम सभा में रामेंद्र त्रिपाठी के संयोजन में तथा कौशलपुरी कॉलोनी में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री रामकरण कोरी के संयोजन में चौपाल लगाई गई।


 सेवरा ग्राम सभा में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।


महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है जिसके रोकथाम का कोई भी उपाय केंद्र सरकार नहीं कर रही। नौकरी पेशा तथा व्यापारी की आमदनी बढ़ नहीं रहे पर महंगाई के कारण उनके खर्चे बढ़ गए हैं इससे जीवन यापन में बहुत ही दिक्कतें आ रही हैं। दिल्ली में बैठी हिटलर शाही सरकार को आमजन के दुख दर्द से कोई नाता नहीं रह गया है। 


हमारे देश के प्रधानमंत्री अभी तक महंगाई पर एक भी बयान ना देना उनकी निरंकुशता को दर्शाता है।


कौशलपुरी कॉलोनी में महानगर कांग्रेस द्वारा लगाई गई चौपाल को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा महंगाई के साथ-साथ बढ़ रही बेरोजगारी से प्रत्येक परिवार परेशान है ।


युवाओं के लिए नए रोजगार के रास्ते सरकार नहीं तलाश रही। आज के युवा के लिए सरकारी नौकरी सपना बनकर रह गई है।



जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा महंगाई का असर जहां शहरों में दिखाई पड़ रहा, वही गांव में किसान भी महंगाई को लेकर बहुत परेशान है ।


खाद, यूरिया ,डीएपी तथा डीजल के बढ़े हुए दामों ने किसानों के चेहरे पर पसीना ला दिया है ।किसान को उसकी फसल की लागत का दाम भी नहीं मिल पा रहा। 


वही हमारे मुख्यमंत्री जी को फुर्सत नहीं की बारिश ना हो पाने के कारण परेशान किसान के राहत के लिए कोई वक्तव्य दें।


मिल्कीपुर ब्लाक के सेवड़ा मैं ग्राम प्रधान रविंदर यादव के अध्यक्षता तथा जिला महामंत्री अमरीश पांडे के संचालन में आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से कार्यक्रम प्रभारी रूद्र प्रताप सिंह रिशु , प्रदेश कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया शैलेंद्र पांडे, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय तिवारी, अब्दुल हकीम ,संतोष तिवारी ,जयंत प्रताप सिंह, राम सागर रावत अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष तेजबली पांडे ,अनंतराम सईद, अहमद शिव नारायण यादव, डॉ विनोद कुमार, आत्माराम, सुनील रावत, घनश्याम ,राहुल कुमार ,राम शंकर ,निखिल कुमार, जितेंद्र कुमार ,जोखू राम ,सुरेश कुमार, मुख्तार अहमद ,घनश्याम शुक्ला ,मोहम्मद अरशद, सोनू, राकेश कुमार ,राजेश यादव, बंटी यादव, मुकेश यादव राम सागर रावत, गया प्रसाद, रघुवीर, अजीत यादव आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।


कौशलपुरी कॉलोनी में प्रमुख रूप से बसंत मिश्रा सेवादल महानगर अध्यक्ष, रामदास वर्मा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे