Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दिलीपपुर थाना पुलिस एवं स्वाट टीम को मिली सफलता, अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार



गौरव तिवारी 

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक सप्ताह तक अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में थानाध्यक्ष दिलीपपुर धर्मेन्द्र सिंह और स्वॉट टीम के द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान खास मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हुमायू पुल (पृथ्वीगंज की तरफ) के पास से 3 गांजा तस्करों को एक कुन्तल 31 किलो 590 ग्राम गांजा,चार पहिया वाहन (होण्डा सिविक) के साथ गिरफ्तार किया गया है।


वही एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा।


इस सम्बन्ध में थाना दिलीपपुर में एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और साथ में बरामद कार को एमबी एक्ट तहत सीज कर दिया है।


गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जनपद प्रतापगढ़ लीलापुर थाना विक्रम पट्टी निवासी हितेन्द्र सिंह उर्फ शनी पुत्र चन्द्रेश सिंह, जनपद प्रयागराज के थाना करछना अंतर्गत सेमरी तालु का पुरवा निवासी शुभम पटेल पुत्र राकेश पटेल और जनपद इटावा के थाना पछाया गांव अंतर्गत मुरौंग निवासी नीरज सिंह पुत्र स्व0 शिवकुमार सिंह यह बरामद गांजा वह लोग अजीत मिश्र पुत्र अज्ञात निवासी जौनपुर जो मौके से भाग निकला है,उसके कहने पर रायपुर, छत्तीसगढ़ से लेकर आये थे तथा अजीत के साथ जौनपुर डिलीवरी के लिए जा रहे थे।


 इसी को बेंचकर कर वह अपने परिवार का खर्च चलाते हैं।गांड़ी के संबंध में पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति शुभम पटेल नें बताया कि यह गाड़ी उसकी है जो उसने जनपद प्रयागराज से पुरानी गाड़ी खरीदा था,जो अभी ट्रान्सफर नहीं कराया है।


गाड़ी का सही नं0 डीएल 7सी एफ 3180 है,वह लोग गांजा लाते समय पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट बदलकर गलत नम्बर लगाकर गाड़ी चलाते थे।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे