Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:कजरी तीज मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ की बैठक



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कजरी तीज मेले की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ साथ मेला परिसर में जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस कर्मचारियों व संभ्रांत लोगों की एक बैठक कोतवाली परिसर में बुलाई गई। 


जिसमें उप जिलाधिकारी ने कहां की सरयू घाट तक किसी भी रास्ते से वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है। 


जिसके लिए जरवल, गोंडा, हुजूरपुर रोड, परसपुर रोड एवं चचरी मार्ग, कटरा बाजार मार्ग को सील करने के साथ-साथ नारायनपुर माझा मोड़ से लेकर सरयू घाट तक किसी भी प्रकार की दुकाने न लगाए जाने, कांवरियों के वाहनों को पार्किंग तथा कांवरियों की संख्या अधिक होने पर उनके ठहराव की व्यवस्था करने के लिए स्थलों का चयन करने के निर्देश दिए। 


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांवरियों के लिए जो प्रसाद वितरण का पंडाल लगाते हैं उन्हें उप जिलाधिकारी कार्यालय से अनुमति लेना आवश्यक है। 


कांवरियों के लिए जो भी प्रसाद वितरण किया जाए वह शुद्ध होना चाहिए उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। 


इसके अलावा रेलवे के बैरियरों पर पुलिस बल तैनात किए जाएं कि कोई भी कांवरिया फाटक बंद होने की दशा में नीचे से निकलकर न जाने पाए। 


पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने मेला प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों से कहा कि कांवरियों की भीड़ में किसी भी प्रकार का कोई अवरोध न हो इसके लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए जाएं और महिला कांवरियों के की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी की तैनाती भी मोबाइल में की जाएगी। 


भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। 


इस मौके पर कोतवाल करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह, इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ला, चौकी प्रभारी भभुआ, चौकी प्रभारी बालपुर, चौकी प्रभारी चचरी, चौकी प्रभारी कस्बा समेत तमाम पुलिसकर्मी एवं क्षेत्र के धार्मिक व सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे