वेदव्यास
प्रतापगढ़ के वन विभाग का बड़ा घोटाला सामने आया है।धरातल की बजाय कागजों में पेड़ लगाकर खानापूर्ति किया गया।
सगे संबंधी और रिश्तेदारों को वृक्षारोपण का ठेका दिया गया था,आपको बात की फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए का भुगतान कराया गया था।
वन विभाग के एसडीओ वरुण सिंह के खिलाफ जांच के लिए पूर्व मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
पूर्व मंत्री ने ड्राइवर लल्लन सिंह,वन दरोगा विजय प्रताप सिंह और वन रेंजर सुरेंद्र तिवारी की मिलीभगत से एसडीओ वरुण सिंह पर करोड़ों रुपये के घोटाले का गम्भीर आरोप लगया है।
वर्ष 2017 से 2021 तक जमीन की बजाय कागजों में पौधों का वृक्षारोपण होता रहा।पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें विभागीय जांच पर भरोसा नही है,इसलिए उन्होंने पत्र में अन्य एजेंसी से जांच कराने की मांग की है।
पूर्व मंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री को जांच के लिए पत्र लिखने पर वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया गया है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ