सुरेंद्र जायसवाल
अज़ान-खीरी। बजाज ग्रुप की गोला एवं खंभारखेड़ा चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों को अन्य चीनी मिलों को आवंटित किए जाने तथा अन्य मांगों को लेकर आज 26 अगस्त को राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन जिला गन्ना अधिकारी का घेराव करने के उपरांत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपे जाने की बात कही गई है।
संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया की हाईकोर्ट ने वर्ष 2021 में गोला पलिया खंभारखेड़ा और शाहजहांपुर की मकसूदापुर पीलीभीत की बरखेड़ा चीनी मिलों के गन्ना किसानों की याचिका पर मार्च 2021 तक ब्याज सहित गन्ना भुगतान करने का आदेश दिया था ।
बजाज ने भुगतान तो कर दिया किंतु ब्याज अब तक नहीं दिया है। तत्काल ब्याज दिलाने और हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप गोला और खंभार खेड़ा स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्र समय से भुगतान करने वाली चीनी मिलों को आवंटित करने तथा गन्ना किसानों की अन्य मांगों को लेकर सैकड़ों किसान जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में पहुंच कर उनका घेराव कर ज्ञापन देंगे।
जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद संगठन के प्रमुख नेता गण जिला अधिकारी से भेंट कर उन्हें भी ज्ञापन देंगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ