रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती के बीच जिले के सबसे बड़े मेले कजरी तीज को निपटाने की तैयारी में बिजली विभाग लगा हुआ है।
जहां लगातार 3 दिनों तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं।
करनैलगंज नगर क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, जबरदस्त बिजली कटौती और ट्रिपिंग का सिलसिला चल रहा है।
ऐसे में कजरी तीज के मौके पर 28 अगस्त से 30 अगस्त तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के आदेश पर बिजली विभाग खरा उतरने की कोशिश में लगा है।
मौजूदा समय में क्षेत्र में जबरदस्त कटौती और ट्रिपिंग की जा रही है। हर आधे घंटे पर बिजली कटौती हो रही है।
जिससे कजरी तीज पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति कर पाना बिजली विभाग की ओर से मुश्किल भरा लग रहा है।
जबकि सरयू घाट एवं विभिन्न मंदिरों व करनैलगंज नगर क्षेत्र में रात के समय कांवरियों को प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने कमर कसी है।
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को भेजे गए पत्र में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।
उधर एसडीएम हीरालाल ने भी बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न हो इसके लिए तैयारी पूरी करने के लिए निर्देश दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ