रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर का सरबराकार हनुमान गढ़ी मंदिर अयोध्या के महंत राजू दास को बनाया गया है।
उन्होंने इस जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया है। गाड़ी बाजार में राम जानकी मंदिर की देखरेख ठीक से न हो पाने के कारण जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका था।
जिसे नगर के लोगों ने साफ सफाई करा कर पूजा अर्चना शुरू कराई थी। गुरुवार को मंदिर पर पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास को मंदिर के पूर्व सरबराकार रामेश्वर प्रसाद के सुपौत्र संतोष गुप्ता ने रजिस्टर्ड सरवराकार बनाया।
इस मौके पर महंत राजू दास ने स्वागत करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका निर्वहन करते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर सुचारु रुप से नियमित पूजन अर्चन शुरू कराया जाएगा।
इस मौके पर सुरेश कुमार पुरवार, विष्णु कुमार पुरवार, मोहित पांडेय, शिवनन्दन वैश्य, गोपाल जयसवाल, सुनील सिंह, ऋषभ वैश्य, शिव शंकर सोनी, सोनू गुप्ता व अरमान पुरवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ