चारा लेने जा रहे दो सगे भाई आये चपेट में,एक की हुई दर्दनाक मौत,दूसरे की हालत गंभीर
आयुष मौर्य
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा तहसील के ईसानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को खेतों में चारा लेने जा रहे दो मासूम सगे भाई गांव के बाहर एक खेत मे लगी फसल को मवेशियों से बचाने के लिए लगाए गए कटीले तारों में दौड़ रही करंट की चपेट में आकर झुलस गए।
जिसमें से एक 11 वर्षीय भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि दूसरे भाई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव रुद्रपुर सालिम निवासी रामचन्द्र के 11 वर्षीय पुत्र दीपू व दूसरा पुत्र बिक्की जानवरों के लिए खेतों में चारा लेने जा रहे थे।
इसी दौरान घर के पीछे मौजूद धर्मेंद्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह,गुलाब सिंह पुत्र अज्ञात एवम रामसिंह पुत्र सुंदर सिंह के खेत मे लगी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत मे ब्लेड तार लगा रखे थे साथ ही उसमें पड़ोस से केबिल जोड़कर उन्हीं तारों में करंट दौड़ा रखा था, जिसकी चपेट में दोनों भाई आ गए।
जिसमें दीपू की झुलसकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं बिक्की गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने दीपू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर पिता रामचंद्र द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बाबत उपनिरीक्षक विद्यासागर शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पिता की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
धौरहरा क्षेत्र के कई गांवों में मौत को दावत दे रही खेतों में कटीले तार में दौड़ रही करंट
धौरहरा क्षेत्र के रुद्रपुर सालिम ओझापूर्वा व अन्य कई गांवों के खेतों में लगी फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए किसान धारदार तार लगाने के साथ साथ उनमें बिजली के तार जोड़कर करंट भी दौड़ाने का काम पहले भी कर चुके है ओर कुछ जगह अभी भी कर रहे है।
जिसको देखकर कई गांवों में किसान इस फार्मूले को अपना कर मवेशियों के साथ साथ आमजन की जान जोखिम में डाल रहे है।
बावजूद प्रशासन के जिम्मेदार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ