कमलेश
धौरहरा खीरी:ईसानगर क्षेत्र में मंगलवार को पशु पालन विभाग के द्वारा बहुउद्देशीय पशु स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया।
जिसमें क्षेत्र के पशु चिकित्साअधिकारी की देखरेख में लगी डॉक्टरों की टीम ने 570 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर टीकाकरण के साथ साथ कृमि नाशक दवाई भी खिलाई।
इस मेले के लगने से कई गांवों के लोग लाभवन्तित हुए। जो अपने अपने पालतू पशुओं का निशुल्क टीकाकरण करवाने के साथ साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।
मंगलवार को ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत महरिया के मजरा बसहिया में पशु पालन विभाग द्वारा बहुउद्देशीय पशु स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया।
जिसमें ईसानगर के पशु चिकित्साअधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार की अगुवाई में जिले से आई डॉक्टरों की टीम ने महरिया,बसहिया समेत आस पड़ोस के गांवों के 570 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही 140 पशुओं का टीकाकरण किया।
इसके साथ साथ 430 पशुओं को कृमि नाशक दवाई खिलाई गई। इस बाबत पशु चिकित्साअधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि आज लगे बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कैम्प में 570पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ साथ एचएस टीकाकरण,गर्भ परीक्षण कृमि नाशक दवाई का पान करवाया गया है।
इस कैम्प में बसहिया समेत आस पड़ोस के किसानों के मवेशियों को इसका लाभ मिला है। इस तरह के कैम्प अन्य गांवों में भी लगाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ साथ टीकाकरण भी करवाया जाएगा।
इस दौरान पशु औषधिक महादेव राणा,ओमप्रकाश मौर्य,निर्मल कुमार,धर्मेंद्र कुमार समेत ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ