कमलेश
खमरिया खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा के ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओझापूर्वा में बीती रात घर मे चारपाई पर सो रहे 6 वर्षीय मासूम बालक पर घर मे घुसकर तेंदुए ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिसकी सूचना परिजनों ने वन विभाग को दी। सूचना पाकर तत्काल वन विभाग की एक टीम घटना स्थल पर रवाना होकर लोगों को सावधानी बरतने को कहकर मासूम के इलाज के लिए हरसंभव मदद दिलवाने का अस्वासन दिया है।
वहीं अचानक हुई घटना को लेकर लोगों में एक बार तेंदुए की दहशत पुनः व्याप्त हो गई है।
उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के ब्लॉक ईसानगर की गनापुर बीट में सरयू नदी किनारे बसे ओझापूर्वा मजरा गड़रियनपुरवा निवासी नंदकुमार का 6 वर्षीय पुत्र कुलदीप यादव बीती रात करीब 8 बजे घर मे चारपाई पर सो रहा था,
इसी दौरान खेतों से आकर तेंदुए ने घर मे घुसकर कुलदीप पर हमला कर घायल कर दिया। जिसको देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया तो तेंदुआ कुलदीप को छोड़कर खेतों में भाग निकला।
वहीं परिजनों ने तेंदुए के हमले में घायल कुलदीप को नजदीकी डाक्टरों के यहाँ भर्ती कराकर इलाज शुरू करवा दिया। तथा रात ही में वनविभाग को सूचना देकर घटना से अवगत कराया।
सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह यादव ने एक टीम घटित कर घटना स्थल पर भेजकर लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
वहीं ओझापूर्वा में पहुचीं वनविभाग की टीम ने क्षेत्र में नजर रख तेंदुए की गतिविधियों की जांच में जुट गई है।
तेंदुए को लेकर लोगों में फैली दहशत
ओझापूर्वा में मजरा गडरियनपुरवा में घर के बाहर सो रहे मासूम पर तेंदुए ने हमला कर मासूम कुलदीप को घायल कर दिया।
जिसकी जानकारी ओझापूर्वा समेत आस पड़ोस के गांवों में एक बार पुनः दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
वहीं इस बाबत वन क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एक टीम को क्षेत्र में भेजकर काम्बिंग शुरू करवा दी गई है।
वहीं घायल कुलदीप के इलाज में आने वाले खर्च समेत अन्य सरकारी मदद को विभाग द्वारा जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ