वेदव्यास
प्रतापगढ़ के थाना लीलापुर के उ0नि0 शहंशाह खान मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त, के दौरान थाना स्थानीय के धारा 120बी, 307, 506 भादंवि से संबंधित दो वांछित अभियुक्त 01. दीपक वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा 02. सोनू वर्मा पुत्र रामदीन वर्मा निवासीगण ओरी का पुरवा थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के सगरा सुन्दरपुर बाजार से बाबूगंज जाने वाली सड़क से गिरफ्तार करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ