गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। बीमारी के चलते अधेड़ की अचानक मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। हालांकि मृतक के द्वारा नशे की लत को लेकर अक्सर उसके घर मे विवाद हुआ करता था। 
फाइल फोटो मृतक
पत्नी ने नशे की लत के कारण मौत की बात कही है तो पिता गंगादीन ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते देखा गया।
कोतवाली लालगंज के सराय जानमती निवासी रंजीत कुमार 40 इधर कुछ दिनों से बीमार था। शुक्रवार को उसकी पत्नी रेनू गौतम उसका इलाज कराने के लिए रामपुर बावली जा रही थी।
रास्ते मे ही रेनू के पति रंजीत ने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि पति नशे का आदी था। मृत्यु का कारण जानने के लिए पत्नी ने शव के पीएम की तहरीर मे फरियाद की है।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। मृतक रंजीत अपने पीछे शिवा 17, सनी 15 तथा चांदनी 12 व रोशनी 07 को भी पत्नी रेनू के साथ निराश्रित छोड़ गया है।
हालांकि रंजीत की मौत को लेकर गांव में दबीजुबान से कुछ और चर्चा का माहौल भी देखा गया। प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि शव का पीएम कराया जा रहा है, मृत्यु का कारण स्पष्ट होने के बाद जरूरत पड़ने पर कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
इधर रंजीत की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। उसकी पत्नी रेनू पति के शव के पास बिलखती देखी गयी। बच्चों का भी रो-रो कर बुराहाल था।
सात वर्षीया रोशनी को तो शायद पिता का सिर से साया उठने का आभास नहीं हो पाया था। हालांकि अपने भाईयों व बहनों तथा मां को रोता बिलखता देख वह भी सुबकती देखी गयी।
बच्चों का विलाप देख गंाव के लोगों की भी आंखे भर आयीं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ