गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन प्रतापगढ़ में दो बार रह चुके महामंत्री जय प्रकाश मिश्रा जेपी ने आगामी होने वाले बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में लड़ने की घोषणा कर दी है।
पूर्व महामंत्री जेपी मिश्रा ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार की शुरुआत कर दिया है और उनका यह प्रयास है कि प्रत्येक जिले के अधिवक्ताओं से जाकर मिलेंगे और समर्थन और आशीर्वाद स्वरूप वोट का अनुरोध करेंगे।
पूर्व महामंत्री जय प्रकाश मिश्रा(जे.पी) जूनियर बार पुरातन के कार्यकाल 2016 से 2017 और 2019 से 2020 कार्यकाल में महामंत्री रह चुके हैं।पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्रा जे.पी ने बताया कि उनके पिछले कार्यकाल में ही उनकी कमेटी के अथक प्रयास के द्वारा 17 साल बाद रजिस्ट्री आफिस सदर तहसील से मुख्यालय कचहरी में स्थापित करवाया गया था।
उन्होंने बताया कि उनके ही महामंत्री के कार्यकाल में उनके और उनकी कमेटी द्वारा जूनियर बार कार्यालय का कायाकल्प के लिए उनके द्वारा राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से 25 लाख का धन स्वीकृत करवाकर,भव्य कार्यालय बनवाया गया था।
उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ही शासन द्वारा अधिवक्ताओं के चेंबर के निर्माण के लिए ₹5 करोड़ का शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जो बाद में स्वीकृत होकर आ गया है और चैम्बर का निर्माण हो रहा है।
पूर्व महामंत्री जेपी मिश्रा ने कहा कि उन्हें हमेशा सभी अधिवक्ताओं का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगामी होने वाले बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में उन्हें भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा जिससे वह चुनाव में विजय हासिल कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि वह अधिवक्ताओं के न्याय हित के लिए लड़ाई लड़ते रहते हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ