पर्यावरण बचाओ अभियान के प्रति संदेश देते हुए किया वृक्षारोपण
कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा की ग्राम पंचायत बबुरी में शनिवार को दोपहर बाद पहुची सांसद रेखा अरुण वर्मा ने नवनिर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया, इसके साथ ही पर्यावरण बचाओ अभियान में आमजन को बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश देते हुए पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। जिसको लेकर लोगों ने उनकी प्रशंसा भी की है।
विकास खंड धौरहरा की ग्राम पंचायत बबुरी में शनिवार को नवनिर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में दोपहर बाद पहुंची भाजपा सांसद धौरहरा रेखा अरुण वर्मा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान सांसद धौरहरा रेखा अरुण वर्मा ने पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया साथ ही पर्यावरण बचाओ अभियान में लोगो के बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश देते हुए पंचायत भवन में वृक्षारोपण भी किया।
इससे पूर्व सांसद का बीडीओ धौरहरा चंदन देव पांडेय, ग्राम प्रधान प्रीती वर्मा,प्रधान पति विनोद कुमार वर्मा(पप्पू वर्मा),ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष पांडेय, योगेन्द्र कुमार,अभिषेक कुमार ने गुलदस्ता भेंटकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान सांसद रेखा अरुण वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि ग्राम पंचायत की प्रधान महिला है, जिससे मोदी जी के अभियान मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण को बढावा मिलेगा।
उन्होंने सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि अब ग्राम वासियों को ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
सभी योजनाओं की जानकारी पंचायत भवन में ही मिलेगी और सारी समस्याओं का समाधान भी होगा।
इस दौरान जिला मंत्री भाजपा दुर्गेश नंदन पांडेय,ब्लॉक प्रमुख ईसानगर आलोक कटियार,बीडीओ ईसानगर नीरज दुबे, ग्राम पंचायत अधिकारी निधि त्रिवेदी,धीरज कुमार,रजनी राना,पुष्पा रानी,एडीओ बलराम गुप्ता,राकेश त्रिवेदी,रामकिशोर मिश्रा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ