रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को भदई गंगा स्नान पर्व के मौके पर सरयू घाट पर करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई।
स्नान पर्व के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी गई। उप जिलाधिकारी स्वयं मेले की कमान संभाल रहे थे।
कजरी तीज मेला को लेकर सरयू घाट पर चल रही व्यवस्थाओं के बीच शनिवार को भदई गंगा स्नान का मेला भी संपन्न हुआ।
जिसमें दूरदराज क्षेत्र से आए करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई और पूजन अर्चन किया।
इस मौके पर सरयू घाट पर बैरिकेडिंग, नदी में पीएसी के मोटरवोट एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उप जिलाधिकारी हीरालाल स्वयं मेले की मानिटरिंग कर रहे थे।
सरयू घाट पर मेले का आयोजन भी हुआ और दोपहर बाद मेला समाप्त होते ही करीब 5 दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों द्वारा पुनः सफाई कार्य में लगाकर घाट की साफ सफाई शुरू कराई गई।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ