Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज के छतईपुरवा में 250 केवी ट्रांसफार्मर को सात वर्षो से है विद्युत सप्लाई शुरू कराने का इंतजार



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। विद्युत वितरण खंड तृतीय अंतर्गत ग्राम छतईपुरवा में सात वर्ष पूर्व एक ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया था। 


ट्रांसफार्मर लगाने का उद्देश्य गांव की विद्युत सप्लाई का लोड कम करना था। करीब सात वर्ष गुजरने के बावजूद यह ट्रांसफार्मर अभी तक चालू नहीं हो सका है। 


हुजूरपुर रोड पर रखे एक 250 केवी ट्रांसफार्मर से ही छतईपुरवा गांव, नई बस्ती सहित चौराहे की लाईन जुड़ी है। जो ओवर लोडिंग के चलते आये दिन खराब ही रहता है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। 


विद्युत विभाग के द्वारा 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर बीते सात साल पहले 2015-16 में छतईपुरवा गांव के पूर्वी छोर में स्थापित किया गया था। 


विभाग की लचर कार्य प्रणाली से करीब सात वर्ष गुजरने के बाद भी ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। 


आखिरकार  सात वर्षों से लाखों रुपये की लागत से स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर शोपीस बनकर रह गया है। 


जबकि इस क्षेत्र में सर्वाधिक विद्युत की परेशानी रहती है। आए दिन लो वोल्टेज, लाइन फाल्ट यहां होते रहते है। वहीं गांव में रखा ट्रांसफार्मर यू हीं निष्पयोज रखा है। 


विभाग भी इससे अनजान बना हुआ है। तरुन तिवारी, करन तिवारी, रजत ओझा, दद्दन तिवारी, दीपक तिवारी, माही तिवारी आदि ने विभागीय अधिकारीयों से मांग की है कि विद्युत ट्रांसफार्मर को सप्लाई के लिए जल्द शुरु कराया जाए जिससे ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर का लाभ मिल सके। 


इस संबंध में एसडीओ एनएन भारती का कहना है उन्हें जानकारी नहीं थी, विभाग के कर्मचारियों को भेजकर ट्रांसफार्मर चालू करवाया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे