रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कजरी तीज मेले के मद्देनजर शनिवार को सरयू घाट पर पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सरयू घाट का निरीक्षण किया और कांवरियों के आने जाने वाले रास्ते को देखा।
तथा पुलिस फोर्स की तैनाती के लिए बनाए गए चार्ट व स्थल का भी निरीक्षण किया।
डीआईजी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय एवं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स एवं पीएसी के जवान लगाए जा रहे हैं।
इसके अलावा घाट पर कैमरे की मदद से निगरानी की जाए। शादी वर्दी में भी सिपाहियों की तैनाती की जाए, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखें।
महिला कांवरियों की सुरक्षा के लिए महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाए, जो उन्हें सचेत करते हुए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में मदद करें।
डीआईजी ने कहा कि मेला स्थल के साथ-साथ कांवरियों के आने-जाने वाले रास्तों पर मोबाइल टीमों के माध्यम से निगरानी की जाए।
कहीं भी किसी कांवरियों को असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ