रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गांव के दबंगों से परेशान एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
महिला ने दबंगों द्वारा गाली गलौज करने एवं धमकी देने का वीडियो भी पुलिस अधीक्षक को दिखाया। महिला ने अनावश्यक रूप से उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम रुदौलिया गांव की महिला कलावती पत्नी अतुल कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया।
जिसमें कहा गया है कि गांव के प्रधान द्वारा उसकी निजी भूमि पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जिस पर उपजिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक को रोकने के लिए निर्देश दिया।
कोई सुनवाई न होने के कारण दबंगों ने जबरन रास्ता बनवा दिया। उसने अपनी भूमि पर बल्ली लगाकर अपनी जमीन सुरक्षित कर ली तो गांव के दबंगों ने उसके दरवाजे पर पहुंचकर उसके साथ अभद्रता की और गाली गलौज देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया।
जब वह अपने घर में घुस गई तो दबंग उसके घर में घुस गए और अश्लील हरकत करते हुए घर में रखा सामान भी तोड़फोड़ किया।
महिला ने दबंगों की कारगुजारी का एक वीडियो पुलिस अधीक्षक को दिखाया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में नही है। महिला एसपी साहब के पास पेश हुए थी यह जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ