रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कजरी तीज मेले के मद्देनजर करनैलगंज के सरयू घाट पर जबरदस्त व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
रविवार शाम से कांवरियों की भीड़ सरयू घाट पर जुटने लगेगी। इसके लिए लगातार व्यवस्थाओं का दौर चल रहा है।
सरयू नदी के भीतर बैरिकेडिंग, कोई भी कांवरिया गहराई में न जाने पाए इसके लिए नाव को लगाने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है, इसके अलावा गोताखोर, पीएसी के जवानों के साथ-साथ पीएसी की मोटर बोट लगाई गई है।
रैंप एवं बालू भरी बोरियों की सीढियां बनाई जा चुकी है। सरयू घाट पर साफ सफाई व्यवस्था जबरदस्त तरीके से कराई जा चुकी है।
लगातार जिला व मंडल स्तर के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। मेले की कमान संभाल रहे उपजिलाधिकारी हीरालाल 5 दिनों से लगातार सरयू घाट पर ही डेरा जमाए बैठे हैं।
शनिवार को बैरिकेडिंग का काम भी तेजी से चल रहा था। इसके अलावा रविवार को सरयू घाट तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को पर वाहनों का प्रवेश वर्जित करते हुए बैरियर लगाकर सील किया जाएगा।
सिर्फ कांवरियों को आने जाने के लिए रास्ता खुला रहेगा। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मेला परिसर में लगने वाली सभी दुकानों को हटाकर करीब 500 मीटर दूर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नारायनपुर माझा मोड़ के पास बैरियर से लेकर सरयू घाट के भीतर कोई भी दुकान नहीं लगाई जाएंगी।
यहां तक की सरयू घाट पर माली और पंडा के लिए घाट से बाहर मैदान में लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। रविवार शाम 6 बजे से गोंडा लखनऊ मार्ग पर यातायात बंद कर दिया जाएगा।
जो 30 अगस्त शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। शनिवार को नदी की जलकुंभी एवं खरपतवार, फूल आदि नदी से निकलवा कर साफ-सफाई कराया गया है।
एसडीएम ने बताया कि सरयू घाट पर मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है अब कांवरियों के आने का इंतजार है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ