Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नानपारा: सड़क 3 वर्षो से खराब , कीचड़ में गिरकर कई के टूट चुके हैं हाथ पैर



सलमान असलम 

बहराइच आदर्श नगर पालिका नानपारा से लखीमपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क संबंधित नेताओं और अधिकारियों की उपेक्षा का  शिकार है ।


3 वर्षों से इस मार्ग पर एटा और रोड़े डालकर गड्ढे को बराबर किया जाता है वर्षा होते ही यह गड्ढे काफी खतरनाक हो जाते हैं और इनमें ऑटो रिक्शा मोटर साइकिल साइकिल चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं ।


एक महिला सहित कई लोगों कि हाथ पैर टूट चुके हैं फिर भी कोई ध्यान नहीं देने वाला पिछले साल वर्षा के दिनों में अखबार की सुर्खियों में और चैनलों में चलने के बाद भी इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं गया ।


यही नहीं वर्तमान विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा का कार्यालय खराब सड़क के पास मंदिर में था  ।


उस समय विधायक ने आश्वासन दिया था विधायक बन गए और साथ ही अपना दल की ओर से विधान मंडल दल के नेता हो गए परंतु सड़क जर्जर ही है ।


यह सड़क इतनी जर्जर है कि लोग यहां से निकलते हुए घबराते हैं पानी भरा होने के कारण लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं ।


वर्षा होने पर यह सड़क तालाब का रूप ले लेती है लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गड्ढा हो जाने पर ईट और रोड़ा डालकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं ।


परंतु सड़क और नाली बनाने की ओर किसी का ध्यान नहीं है बेबस जनता क्या करें ।


इस संबंध में भास्कर संवाददाता ने विधायक रामनिवास शर्मा से फोन पर बात की उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की गई है जल्दी सड़क और नाला निर्माण कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे