Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:बदहाल पावर हाउस की व्यवस्था में सुधार के लिए सांसद प्रमोद तिवारी ने मुख्य अभियंता को लिखा पत्र



गौरव तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज के मुख्य अभियन्ता विद्युत को पत्र लिखकर रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के भटनी उपकेन्द्र की व्यवस्था में सुधार कराये जाने को कहा है। 


श्री तिवारी ने कहा है कि लालगंज एक सौ बत्तीस केवीए पावर हाउस से संचालित भटनी विद्युत उपकेन्द्र में लगे उपकरणों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। 


जिसके चलते लगभग दो दर्जन गांवो के लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मुख्य अभियन्ता से एक टीम भेजकर पावर हाउस की कमियों का परीक्षण कराते हुए इसे दूर कराये जाने को कहा है। 


श्री तिवारी के पत्र लिखकर भटनी क्षेत्र के लोगों को विद्युत व्यवस्था मे सुधार होने की आस जगी है। 


बतादें देखरेख के अभाव मे बदहाल हो चुके उक्त उपकेन्द्र से भटनी, उमरपुर, लोहंगपुर, अलीपुर, मनुहार, जमालपुर, नरायनपुर, पूरे चौरिहन समेत दो दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाया करती है। 


जिसको लेकर ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी से पावर हाउस की कमियो को दूर कराये जाने की मांग उठायी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे