Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर कार्यालय में स्वर्गीय अशोक आहूजा की चौदहवीं पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां उ प्र उद्योग व्यापार मण्डल के नगर कार्यालय में  व्यापारियों के भीष्म पितामह स्व  अशोक आहूजा की 14वी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके द्वारा व्यापारियों के लिए त्याग और समर्पण के लिए उन्हें याद किया गया तथा उनके द्वारा प्रतापगढ में उ प्र उद्योग व्यापार मण्डल की प्रथम संगठन जो कि स्व श्याम बिहारी मिश्रा के द्वारा बनाया गया व्यापार मण्डल की स्थापना प्रतापगढ में की और संगठन की शक्ति को बढ़ाने और एकजुटता बनाए रखने के लिए एक बड़ा और विशाल संगठन बनाया उनकी बातों को और उनके द्वारा किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाने और व्यापारियों के हित में जो भी हो सकता है।


अपनी तरफ से सभी पदाधिकारिओं ने आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर आज पूर्व वरिष्ठ व्यापारी और स्व अशोक आहूजा  के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार  नरेन्द्र पाल सिंह की उपस्थिति के साथ ज़िला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह छाबड़ा, ज़िला वरिष्ठ महामंत्री  अशोक कुमार सिंह,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह गोबिंद,जिला कोषाध्यक्ष संदीप रावत,नगर महामंत्री जगमीत सिंह सलूजा ,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल,नगर कोषाध्यक्ष शरद केसरवानी ,नगर युवा अध्यक्ष  तुषार खण्डेलवाल,नगर मंत्री आशीष जायसवाल ,तथा स्व अशोक आहूजा जी के भतीजे संजीव आहूजा  के साथ साथ कई व्यापारी और सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे