संदीप ओझा
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पट्टी प्रतापगढ़आदर्श टाउन एरिया में स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में एक पुराना बरगद का वृक्ष था ।
आज जब बरसात होने लगी तो वह वृक्ष धराशाई हो गया बरगद का वृक्ष गिरते समय ग्यारह हजार की विद्युत लाइन पर जा गिरा बरसात की वजह से आवागमन कम था ।
दुकानदार अपनी दुकानों में बैठे हुए थे वृक्ष गिरने से विद्युत की सप्लाई चल रही थी और तार टूटने पर तार गिरा जिससे बड़ी अनहोनी से राहगीर और पटरियों पर दुकान लगाएं दुकानदार अपने दुकानों में बैठे हुए थे वृक्ष गिरता देख लोग बाहर भाग निकले ।
जिससे जाकर जान बची पटरियों पर दुकानदार की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई और विद्युत तार टूट गए ।
वैसे भी आयुर्वेदिक चिकित्सालय जिस कमरे में चल रहा है वह जर्जर हालत में है अगर वृक्ष उस पर गिरता तो वह भी धराशाई हो जाता ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ