रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को करनैलगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान, तहसील के अधिवक्ता अमरेश चतुर्वेदी निवासी बसालतपुर के यहां विगत 28 जुलाई को हुई चोरी का मामला भी अधिवक्ताओं ने उठाया।
डीएम उज्जवल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की मौजूदगी में अधिवक्ता ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चोरी की घटना को एक महीना पूरा होने वाला है।
मगर पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम रही है। यही नहीं शक के आधार पर दो लोगों को पुलिस ने उठाया था।
मगर पूंछतांछ तो दूर की बात रही किसी के दबाव में आकर उन्हे थाने से छोड़ दिया गया। इसके बाद इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की गई।
अधिवक्ता ने माल बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ