रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जिले के सबसे बड़े मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता।
शुक्रवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार कजरी तीज की तैयारियों को लेकर दूसरी बार सरयू घाट करनैलगंज का निरीक्षण किया।
घाट पर श्रद्धालुओं के समस्त सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आगामी त्यौहार कजरी तीज की तैयारियों को लेकर सरयू घाट करनैलगंज का निरीक्षण किया।
डीएम ने सरयू घाट, नदी के भीतर बैरिकेडिंग, बैरियर लगाने, रैम्प व सीढ़ियों के निर्माण, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व साफ सफाई का जायजा लिया।
सरयू घाट पर श्रद्धालुओं के समस्त सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसपी ने कहा कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा आगामी त्यौहार कजरीतीज के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के कोतवाली नगर स्थित दुखःहरणनाथ महादेव मंदिर एवं खरगूपुर के पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए पैदल आने जाने वाले श्रद्दालुओं के लिए रूट भ्रमण, निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस कर्मियों को मंदिरों में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
दोनों अधिकारियों ने सभी से त्यौहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी की। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हीरालाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, नगर पालिका की ईओ प्रियंका मिश्रा, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह एवं ब्लॉक के अधिकारी उपस्थित रहे।
साफ सफाई व व्यवस्था की एसडीएम ने संभाली कमान
कजरी तीज मेले की तैयारियों को लेकर सरयू घाट पर लगातार उप जिलाधिकारी की निगरानी में साफ सफाई, रैंप निर्माण, सीढ़ियों का निर्माण, बिजली के खंभों पर लाइट लगाने, शौचालय की साफ-सफाई, नदी के बैरिकेडिंग आदि का कार्य उपजिलाधिकारी हीरालाल की देखरेख में चल रहा है।
डीएम के निर्देश पर वह स्वयं व्यवस्था की बागडोर संभाल रहे हैं। शुक्रवार को करनैलगंज नगर पालिका परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारियों द्वारा नदी एवं घाट के आसपास की साफ सफाई कराई गई।
इसके अलावा नगर पालिका कर्मियों एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटें लगाई जा रही थीं।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ