रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर में श्रीगणेश पूजा महोत्सव की तैयारियां बड़ी जोर शोर से चल रही है।
31 अगस्त से 5 सितंबर तक यह महोत्सव चलेगा। इसका आयोजन नगर के श्रीराम लीला भवन गुड़ाही बाजार में किया जा रहा है और प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
जिसमें मूर्ति स्थापना एवं पूजा प्रारंभ, श्रृंगार, आरती का कार्यक्रम 31 अगस्त को दोपहर से शुरू होगा। 1 सितंबर को श्री गणेश वंदना एवं सुंदरकांड, 2 सितंबर को भव्य संकीर्तन, कार्यक्रम 3 सितंबर को भव्य जागरण लीलाधर नादान एंड पार्टी कानपुर की तरफ से और 4 सितंबर को संगीतमय भजन संध्या बरेली के कलाकारों द्वारा होगा।
5 सितंबर को कन्या भोज के साथ-साथ भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन सरयू नदी में किया जाएगा।
यह जानकारी श्री गणेश पूजा महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने दी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ