रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम रूदौलिया के प्रधान जीवनलाल मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
जिसमे रामप्रकाश वर्मा, सुरेश वर्मा व अतुल वर्मा निवासी ग्राम रूदौलिया का नाम सामिल है। आरोप है कि रूदौलिया खास की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई थी, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
उनकी सुविधा के लिये ग्राम पंचायत ने बीते अप्रैल माह में सड़क पर अद्धा ईंट व राबिश डलवाकर आवागमन सुगम कराया था। जिसे आरोपियों ने खोदकर अपने घर के पीछे गड्ढे में डाल दिया।
बीते 22 अगस्त को ग्राम पंचायत अधिकारी सौम्या चौधरी व पंचायक सहायक रिया देवी उनके घर पहुंची और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों की जांच करवाने को कहने लगी।
ग्राम प्रधान होने की वजह से वह पिता पुत्र दोनो लोग चल पड़े। चारो लोग सुनील के दरवाजे के पास पहुंचते ही आरोपी गाली देते हुए व जान से मार डालने की धमकी दी तथा पिता पुत्र के ऊपर हमला कर दिया। जिससे दोनो लोग चोटिल हो गये थे।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ