रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भादों माह में पढ़ने वाले गंगा स्नान का आयोजन शनिवार को सरयू घाट पर होगा।
जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करेंगे और मेले का भी आयोजन होगा। जिसको लेकर शुक्रवार को तैयारियां की गई।
शनिवार को भदइं गंगा स्नान पर्व पर सरयू घाट पर करीब पचास हजार श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करने की संभावना है। शुक्रवार को स्नान पर्व के मद्देनजर तैयारियां पूरी की गई।
उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि स्नान पर्व को लेकर घाट पर साफ सफाई, नदी में बैरिकेडिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी इसके लिए निगरानी टीम बनाई गई है पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रखी जाएगी। यह मेला सुबह से दोपहर बाद तक चलेगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ