रमाकांत पांडे
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पट्टी के निवासी नादी कंजा सराय गुलामी के रहने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शोध के छात्र का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर होने तथा भारत सिंह इंटर कालेज कुम्हिया पट्टी प्रतापगढ़ से वर्ष २०१३ में इंटरमीडिएट करने के बाद संघर्ष करके जीवेश नंदन पुत्र श्याम लाल, निवासी नादी, कंजा सराय ग़ुलामी का चयन असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पद पर हुआ है।
उनके चयन पर वीर शिवम सिंह , पवन कुमार सिंह सहित पट्टी निवासियों ने प्रसन्नता जताते हुए लोगों ने कहा है कि पट्टी का गौरव बढ़ाने वाले छात्र का चयन होना हम सबके गौरव की बात है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ