गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। ईट भटठे पर खडे ट्रक मे अज्ञात कारणों से रविवार की रात अचानक आग लग गयी।
ट्रक धू धू कर जलने लगा तो भटठे पर मौजूद श्रमिक जाग गये। श्रमिकों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए शोर मचाया।
आग का गोला बनी ट्रक को देखकर भटठे पर मौजूद मजदूर सहम भी गये। इस बीच फोन पर सूचना पाकर ट्रक मालिक भी वहां आ पहुंचा।
लीलापुर थाना के सराय मकई निवासी मो. वहीद के पुत्र मो. हसीब ने सप्ताह भर पहले अपना ट्रक पडोसी गांव पतुलकी स्थित नसीम पहलवान के ईट भटठे पर खड़ा कर दिया था।
रविवार की रात डेढ़ बजे अचानक ट्रक आग की चपेट मे आ गयी। आग ट्रक के अंदर सार्टसर्किट से हुई या रंजिशन अराजक तत्वों ने चुपके से उसमे आग लगा दी।
इसे लेकर सोमवार की सुबह तक चर्चा का माहौल गर्म दिखा। सूचना मिलने पर फायर ब्रिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
हालांकि ट्रक मालिक ने अज्ञात के खिलाफ ट्रक मे आगजनी की तहरीर दी है। इस बाबत लीलापुर एसओ विनीत उपाध्याय का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर केस दर्ज किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ