गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ के देल्हूपुर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकूर मय हमराह व स्वॉट टीम के उ0नि0 सुनील यादव मय टीम द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के दुर्गागंज मोड़ के पास से एक व्यक्ति सैय्यद जाहिद अली उर्फ अर्शी पुत्र स्व0 अहमद अली निवासी मोहल्ला म0न0 39ए/4 नया पुरा करेली पावर हाऊस के पास, थाना करेली, जनपद प्रयागराज को चोरी की 01 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त की निशानदेही पर मउआइमा ओवरब्रिज के नीचे वन विभाग के गोडाउन के पास झांड़ियों से अन्य 03 चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया ।
इस सम्बन्ध में थाना देल्हूपुर में धारा379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि बनाम सैय्यद जाहिद अली उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ