Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी और डिप्टी आरएमओ को फटकार लगाते हुए दिया अल्टीमेटम



गोण्डा:जिलाधिकारी डॉ• उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में खाद्यान्न उठान / निर्गमन के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 


बैठक में जिलाधिकारी ने गोदामवार प्रभारियों, पूर्ति निरीक्षकों व खाद्यान्न पहुंचाने वाले ठेकेदारों से गहन  समीक्षा की। 


समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय व डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए हैं कि खाद्यान्न का उठान समय से कराते हुए समय से वितरण भी कराना सुनिश्चित करें। इसमें यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जायगी।

          

 बैठक में उन्होंने सभी पूर्ति निरीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि राशन वितरण समय से कराया जाय तथा वितरण के समय कोई भी लाभार्थी राशन वितरण से वंचित न रहने पाये। 


इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि खाद्यान्न का उठान / निर्गमन समय से कराते हुए जनपद के सभी कोटेदारों के यहां समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय, तथा समय से ही राशन का वितरण भी कराया जाय, ताकि राशन वितरण में किसी भी लाभार्थी को समास्या न होने पाये।

            

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, डिप्टी आर.एम.ओ प्रज्ञा मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक  गोण्डा सदर, करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर तथा एफसीआई विभाग के संबंधित अधिकारीगण सहित ठेकेदार उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे